मत्स्य पालन : सरकारी योजनाओं का लाभ पाना चाहते हैं तो 30 मई से करें ऑनलाइन आवेदन

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के मत्स्य विभाग ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। योजनाओं के लाभार्थियों की चयन के लिए आवेदन की अन्तिम तारीख 31 मई निर्धारित की गई है। जिन्हें भी  मत्स्य की योजनाओं का लाभ लेना है। वह 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं।

मत्स्य विभाग के सहायक निदेशक मत्स्य मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर महेश चौहान ने बताया है कि वर्ष 2023 - 24 के लिए मत्स्य विभाग की तरफ से निम्न विभागीय योजनाओं के लिए लाभार्थियों के आवेदन की तारीख तय हो गई है। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों के चयन के लिए 30 मई 2023 से विभागीय पोर्टल वेबसाइट http://fisheries.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, उत्तर प्रदेश मत्स्य पालक कल्याण कोष के लिए ऑनलाइन एवं जनपदीय  कार्यालय में ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं, निषाद राज वोट सब्सिडी योजना, सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड के लिए जनपदीय कार्यालय में ऑफलाइन आवेदन करें।

ऑनलाइन आवेदन के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या, सहायता एवं सुझाव प्राप्त करने के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य पालक विकास अभिकरण एफ-26, विकास भवन लखनऊ में संपर्क स्थापित कर आवश्यक सहयोग प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Mayor Sushma Kharakwal: मेयर सुषमा खर्कवाल ने ली शपथ, कहा- लखनऊ को देश के बेहतरीन शहरों में कराएंगे शामिल

संबंधित समाचार