बहराइच : पयागपुर में सपा अध्यक्ष के साथ भाजपा सभासदों ने नहीं ली शपथ, तहसील सभागार में एसडीएम ने दिलाई शपथ

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बहराइच । पयागपुर में शुक्रवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह का भाजपा सभासदों ने विरोध किया। सभी ने सपा के नगर पंचायत अध्यक्ष के समक्ष शपथ न लेते हुए तहसील सभागार में शपथ ली। जिले के पयागपुर नगर पंचायत के लिए शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। नगर पंचायत सभागार पयागपुर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सपा के टिकट पर जीत दर्ज करने वाले विपिन उर्फ बालेंद्र श्रीवास्तव को उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने शपथ दिलाई।

लेकिन नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों से जीते भाजपा के सभासद प्रत्याशियों ने उनके शपथ ग्रहण में शामिल होने से इनकार कर दिया। इस पर तहसील सभागार में विधायक सुभाष त्रिपाठी की मौजूदगी में भाजपा के सभी सभासद प्रत्याशियों को उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने शपथ दिलाई। एसडीएम को एक ही दिन दो स्थानों पर शपथ दिलाना पड़ा। यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। बता दें सभी सपा के नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रति नाराज दिखे।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूल में छात्रा की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज

संबंधित समाचार