बरेली: विजिलेंस की टीम ने पकड़ी बिजली चोरी, वाटर प्लांट समेत आठ लोगों पर FIR

नकटिया और मोहनपुर में बिजली विभाग और विजिलेंस की टीम ने पकड़ी बिजली चोरी

बरेली: विजिलेंस की टीम ने पकड़ी बिजली चोरी, वाटर प्लांट समेत आठ लोगों पर FIR

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। बिजली चोरी रोकने के लिए विजिलेंस और बिजली विभाग की टीम ने नकटिया और मोहनपुर क्षेत्र में अभियान चलाया। इस दौरान एक वाटर प्लांट समेत आठ घरों के लोग बिजली चोरी करते हुए मिले। टीम ने सभी के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है।

कैंट इलाके में शुक्रवार को एक टावर में बिजली चोरी पकड़ी गई थी। उसके बाद शनिवार को फिर से क्षेत्र में बिजली चोरी पकड़ी गई है। प्रवर्तन दल द्वितीय बरेली के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय के नेतृत्व में नकटिया मोहनपुर क्षेत्र में छापामारी की गई। वहां पर शबाना बेगम के यहां पांच किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई है।

वहां पर कनेक्शन लेने के बाद भी चोरी की बिजली से वाटर प्लांट संचालित किया जा रहा था। इसके अलावा सात अन्य घरों में भी बिजली चोरी की जा रही थी। टीम ने सभी के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अशोक कुमार चौरसिया का कहना है कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ जुर्माना डालकर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: मौसम में बदलाव से डायरिया के मरीज घटे, ठंडक का असर होने पर बच्चे हो रहे स्वस्थ