बरेली: बाल श्रमिकों को ढाबों और दुकानों से मुक्त कराएगी पुलिस, चलाया जाएगा अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। होटल, ढाबों, दुकानों पर काम करने वाले और भिक्षावृत्ति में शामिल बच्चों को पुलिस, बाल कल्याण विभाग और श्रम विभाग एक जुटकर मुक्त कराएगा। इसके लिए तीनों विभागों की टीमें संयुक्त रूप से 31 मई से 30 जून तक अभियान चलाएंगी। इस संबंध में पुलिस लाइन सभागार में एसपी अपराध मुकेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विशेष किशोर पुलिस इकाई की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी थानों की पुलिस के अलावा बालश्रम विभाग, जिला प्रोबेशन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

एसपी अपराध मुकेश प्रताप सिंह ने कहा कि बच्चों को मुक्त कराने के लिए श्रम विभाग और प्रोबेशन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का पुलिस सहयोग करेगी। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर यह अभियान चलाया जाएगा। अभियान में स्वास्थ्य विभाग और महिला कल्याण विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा। इसके अलावा स्वैच्छिक संगठनों का भी सहयोग लिया जाएगा।

इस अभियान का उद्देश्य है कि बच्चों को सुरक्षित बचपन देकर शिक्षा से जोड़ा जा सके। इसके साथ ही कल्याणकारी का लाभ दिया जा सके। इस मौके पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्रा सदस्य, डा. शीला सिंह चाइल्डलाइन की टीम मौजूद रही।

यह भी पढ़ें- बरेली: विजिलेंस की टीम ने पकड़ी बिजली चोरी, वाटर प्लांट समेत आठ लोगों पर FIR

संबंधित समाचार