'नाम, नमक, निशान': भारतीय सशस्त्र बलों पर प्रश्नोत्तरी पुस्तक सोमवार को जारी होगी 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। नयी प्रश्नोत्तरी पुस्तक नाम, नमक, निशान इतिहास में रुचि रखने वालों के साथ ही सैन्यकर्मियों की जिज्ञासा भी समान रूप से शांत करती है क्योंकि यह भारतीय सशस्त्र बलों की आकर्षक दुनिया की पड़ताल करती है। इस पुस्तक को पुणे स्थित सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज (एएफएमसी) के प्रश्नोत्तरी चिकित्सकों की अपनी टीम के साथ ग्रुप कैप्टन अनुरक्षत गुप्ता ने लिखा है।

पुस्तक में 250 सवाल हैं जिसमें भारतीय सशस्त्र बलों के मिथक, इतिहास, कला, भूगोल, फैशन और खेल से जुड़ाव को दर्शाया गया है। पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया (पीआरएचआई) की ओर से प्रकाशित पुस्तक इस साल सोमवार को जारी की जाएगी। क्या आप जानते हैं कि सामूहिक अभियान के दौरान भारतीय नौसेना क्यों एक, दो, तीन की जगह एक, दो, छह की गिनती करती है।

सेना का कोई जवान सबसे ऊंचे पर्वत को क्यों अपना नाम देता है जबकि वह वहां कभी गया नहीं होता है? प्रकाशक ने बयान जारी करके कहा कि ऐसे कई रोचक सवालों के जवाब यह पुस्तक देगी। पुस्तक की कीमत 250 रुपये रखी गई है।

ये भी पढ़ें : सड़कों पर जनता की आवाज कुचल रहा है ‘अहंकारी राजा’: राहुल गांधी

संबंधित समाचार