प्रयागराज : चेक बाउंस होने की नोटिस मिलने पर दी धमकी, केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

नैनी/ प्रयागराज, अमृत विचार। बैंक में 70 लाख का चेक बाउंस होने पर जब आरोपी को लीगल नोटिस भोजी गई तो उसके स्वजन गाली -गलौज  करते हुए भुक्तभोगी को पूरे परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है। भुक्तभोगी की तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही।

नैनी थाना क्षेत्र निवासी अभिषेक कुमार जारी बाजार के खूझी गांव में मत्सय पालन का कारोबार करता है। व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए उसके साथ जुड़े सोनभद्र जिले के वीना शापिंग कांप्लेक्स भुसरी गांव, हालपता तुलाराम बाग निवासी आकाश सिंह पुत्र रमेश सिंह ने 70 लाख रुपए का चेक दिया था। पैसे के लेनदेन में विवाद होने पर अभिषेक ने चेक को बैंक में लगाया तो वह बाउंस हो गया। इस बाबत उसने जब आकाश सिंह के घर लीगल नोटिस भिजवाया तो उसके पिता रमेश सिंह मोबाइल पर गाली गलौच करते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। धमकी से परेशान भुक्तभोगी ने आडियो के साथ पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही।


ये भी पढ़ें -हरदोई : युवक को चलती बस से नीचे फेंकने पर परिचालक सहित तीन पर मुकदमा दर्ज

संबंधित समाचार