पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में भूकंप के झटके

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

चंडीगढ़। अफगानिस्तान में रविवार को आए 5.2 तीव्रता के भूकंप के बाद पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप वैज्ञानिकों के अनुसार, भूकंप पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 20 मिनट पर आया, जिसके झटके कुछ सेकंड तक महसूस किए गए। चंडीगढ़ में रहने वाले अजय कुमार ने कहा, ‘‘भूकंप के झटके हल्के थे।

मुझे झटका महसूस हुआ, क्योंकि झटके कुछ सेकंड तक रहे। ’’ गौरतलब है कि 21 मार्च की रात को अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में 6.6 तीव्रता के भूकंप के बाद पंजाब और हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे। 

ये भी पढ़ें - शिमला: 90 प्रतिशत होटल भरे, भीषण गर्मी से राहत के लिए पहुंच रहे हैं पर्यटक

 

संबंधित समाचार