अयोध्या : 1500 खर्च कर 15 मिनट तक करें पैराग्लाइडिंग, हुई शुरुआत  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या आने वाले पर्यटक अब आसमान से अयोध्या का दीदार कर सकेंगे। इसके साथ ही युवाओं को भी अयोध्या में बड़ा एडवेंचर मिलेगा। अयोध्या के सरयू घाट स्थित बालू घाट पर पावर पैराग्लाइडिंग का शुभारंभ मंडलायुक्त गौरव दयाल और विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने किया। इस दौरान पहली उड़ान में पुष्प वर्षा की गई।

19 (27)
      
अयोध्या में सोमवार से प्रतिदिन पावर पैराग्लाइडिंग का आनंद सुबह 6 से 10 तक और शाम 4 से 6 बजे तक पर्यटक उठा सकेंगे, जिसके लिए उन्हें एक निश्चित राशि देनी होगी। इसलिए अलग-अलग समय के मुताबिक टिकट रखा गया है। सुबह 6 से 10 तक के लिए 1300 रुपए और शाम को 4 से 6 बजे तक के लिए 1500 रुपए है, जो अयोध्या के 4 किलोमीटर के दायरे में लगभग 15 मिनट का सफर तय करेगी। अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने कहा कि इस पैराग्लाइडिंग के माध्यम से पर्यटक ही नहीं युवाओं को भी जुड़ने का मौका मिलेगा। बड़ी संख्या में लोग अयोध्या पहुंचेंगे और इस योजना का लुफ्त उठा सकेंगे, जिसकी सफल शुरुआत की गई है।

पर्यटकों को मिलेगा बढ़ावा : गौरव दयाल 
मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि जनपद में पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए बहुत सारी गतिविधियों का प्लान किया जा रहा है। उसमें स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब का गठन किया गया है। पैरागइंडिंग का शुभारंभ किया गया है। अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा पवनसुत एजेंसी के साथ इस योजना की शुरुआत की गई है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ: बर्तन साझा करते हैं तो हो जायें सावधान, चूमना भी है खतरनाक, मुंह के जरिये फैलती है कई गंभीर बीमारियां

संबंधित समाचार