लखनऊ : 86 सेंटर पर हुई लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

पहली पाली में 16,895 तो दूसरी में 17,167 परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर

अमृत विचार, लखनऊ। जिले में रविवार को लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस (प्रिलिमिनरी) परीक्षा कड़ी निगरानी में हुई। कुल 86 केंद्रों पर 40,024 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। जिसमें सुबह पहली पाली में 23,123 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 16,895 अनुपस्थित रहे। इसी तरह दोपहर पाली में 22,851 परीक्षार्थी ही परीक्षा में बैठे, जबकि 17,167 अनुपस्थित रहे। इससे पहली पाली का 57.78 व दूसरी पाली का 57.10 उपस्थिति प्रतिशत रहा। प्रत्येक केंद्र पर नियुक्त स्थानीय पर्यवेक्षक निगरानी करते रहे। 

वहीं, शासन से नियुक्त पांच आईएएस अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अपर प्रबंध निदेशक डाॅ. हीरा लाल, अपर आयुक्त लखनऊ मंडल रणविजय यादव, विशेष सचिव खाद्य एवं रसद विभाग अतुल सिंह, विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन सुनील कुमार सिंह व विशेष सचिव पर्यटन अश्वनी कुमार पांडेय ने पर्यवेक्षक के रूप में केंद्रों का भ्रमण किया। परीक्षार्थियों के साथ केंद्र व्यवस्थापकों से जानकारी की।

जिलाधिकारी ने केंद्रों का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज फिर शिया इंटर कॉलेज सीतापुर रोड में चल रहीं परीक्षा और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा। राजकीय जुबली इंटर कॉलेज समेत कई केंद्र देखे। केंद्र व्यवस्थापकों के साथ परीक्षार्थियों से भी परीक्षा संबंधित बात की। सेक्टर मजिस्ट्रेट को आवश्यक निर्देश दिए। परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क रहा।

सीसीटीवी से निगरानी, गेट पर वीडियोग्राफी
सभी परीक्षा केंद्र सीसीटीवी कैमरों से लैस रहे। जिससे कंट्रोल से बैठक अफसरों ने हर एक गतिविधियों पर नजर रखी। वहीं, परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले केंद्र के गेट पर वीडियो रिकार्डिंग कराई गई। गेट बंद होने के बाद परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया गया। परीक्षा संबंधित जानकारी व समस्या के निवारण के लिए बने कलेक्ट्रेट परिसर में कंट्रोल रूम से समाधान किया गया।

ये भी पढ़ें - Good News : नई दिल्ली से बनारस वाया लखनऊ के बीच चलेगी दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन

संबंधित समाचार