अयोध्या: अभी तो हादसे का पथ बना है निर्माणाधीन रामपथ, 24 घंटे के भीतर चार ई-रिक्शा पलटे, दो बाइकें भिड़ी, आठ हुए चोटिल
अयोध्या,अमृत विचार। जलापूर्ति और बिजली संकट के साथ - साथ अब निर्माणाधीन रामपथ हादसों का पथ भी बनता जा रहा है। निर्माण एजेंसी की ओर से खोदाई और अन्य कार्यों में तेजी लाने के कारण रिकाबगंज से लेकर साहबगंज तक बुरा हाल हो गया है। रविवार रात से लेकर सोमवार तक निर्माणाधीन रामपथ पर चार ई-रिक्शा पलटे हैं जिसके कारण आठ लोग घायल हुए हैं।
रविवार रात जहां नियावां चौराहे पर खोदाई के बाद हुए दलदल में अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे दर्शनार्थियों से भरा ई- रिक्शा पलट गया। जिसमें सवार सात लोग घायल हो गए। गनीमत तो यह रही कि ई-रिक्शा में परिजनों के साथ सवार आठ वर्षीय बालक दबने से बच गया वरना बड़ी घटना हो सकती थी। आसपास के लोगों ने सवार लोगों को निकाल कर एक निजी अस्पताल में मरहम पट्टी करा कर आगे भेज दिया।

वहीं सोमवार सुबह तरंग रोड पर दो सौ मीटर तक पूरी सड़क खोदे जाने से दो ई-रिक्शा पलट गए। हालांकि लोगों को मामूली चोट आई। यहां मौजूद निर्माण एजेंसी के सुपरवाइजर अशोक कुमार ने किसी तरह ई-रिक्शा को हटवा कर लोगों को किनारे किया। पाइप लाइन टूटने से जलभराव हो जाता है। लापरवाही से उन्होंने इंकार किया।
एसएसवी स्कूल के सामने और खवासपुरा के पास भी दोपहर ई-रिक्शा पलट गए जिसमें दो लोगों की चोटें आई आई। रिकाबगंज - नियांवा रोड पर दो बाइक सवार दलदली सड़क होने के चलते फिसल गए। जिनमें से एक बाइक सवार कुलदीप रस्तोगी की बाइक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बता दें कि दिसम्बर तक निर्माण पूरा करने की गाइडलाइन के बाद कार्यों में तेजी लाई जा रही है।
ताबड़तोड़ एक साथ नियांवा से लेकर साहबगंज तक खोदाई और पाइप डालने का काम किया जा रहा है। वहीं सड़क भी एक ओर खोदी जा रही है। निर्माण एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर हरिश्चन्द्र साहू ने बताया कि सभी काम सावधानी पूर्वक किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: 250 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को पुलिस ने पकड़ा, ढाई करोड़ रुपये बताई जा रही कीमत
