बहराइच: 250 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को पुलिस ने पकड़ा, ढाई करोड़ रुपये बताई जा रही कीमत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। कोतवाली नगर की पुलिस ने दो तस्करों को 250 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है पुलिस ने बरामद स्मैक को सीज कर दिया है। जबकि तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में ढाई करोड़ रूपये है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देश पर कोतवाली नगर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव सिसोदिया ने बताया कि कोतवाल सौरभ सिंह की अगुवाई में उप निरीक्षक प्रवीन कुमार, उप निरीक्षक अरविंद यादव, पवन पांडेय की टीम क्षेत्र में जांच अभियान चलाया। कोतवाल ने बताया कि जांच के दौरान मोहम्मद शरीफ पुत्र अल्ताफ हुसैन निवासी पल्लवी चौराहा कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी और सादिक अली उर्फ पहलवान पुत्र सलारू निवासी मंसूरगंज दरगाह के पास से 250 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

पुलिस ने बरामद स्मैक को सीज कर दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों स्मैक तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में ढाई करोड़ रुपए है।

यह भी पढ़ें:-Death Anniversary: पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने चौधरी चरण सिंह को किया याद, कही यह बड़ी बात 

संबंधित समाचार