बहराइच: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बयान से नाराज हुए मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने फर्रुखाबाद में निरीक्षण के दौरान डॉक्टरों से ओपीडी के दौरान मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के मिलने पर रोक लगा दी है। इसको लेकर सभी में नाराजगी है। मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में नारेबाजी करते हुए सभी ने प्रदर्शन केस के बाद उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

cats

प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने फर्रुखाबाद में बीते सप्ताह निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान कुछ एमआर ओपीडी के समय डॉक्टर से वार्ता कर रहे थे। मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के सचिव विमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कुछ समाचार पत्रों द्वारा जानकारी मिली है कि उपमुख्यमंत्री ने अस्पताल में एम आर के दिखने पर जेल भेजने की बात कही है। यह पूर्णतया गलत है, हम सभी इसका विरोध करते हैं। इसके विरोध में सोमवार को सभी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

एमआर स्वास्थ्य सेवाओं को आगे बढ़ाने में सहयोग करते हैं। साथ ही सभी कानूनी रूप से दवाओं की बिक्री और संवर्धन में वाजिब है। इसके बाद भी इस तरह का बयान देना एमआर का उत्पीड़न किया जाना है। सभी ने उपमुख्यमंत्री के बयान का विरोध करते हुए ज्ञापन भेजा। इस दौरान जनपद के सचिव विनय तिवारी के अलावा अन्य एमआर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: डीआईओएस के रिकॉर्ड में नहीं सनबीम की कुंडली, भाजपा नेता के पत्र से मचा हडकंप

संबंधित समाचार