अयोध्या: डीआईओएस के रिकॉर्ड में नहीं सनबीम की कुंडली, भाजपा नेता के पत्र से मचा हडकंप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

डीआईओएस ने सनबीम की प्रधानाचार्या को भेजी नोटिस, दो दिन की मोहलत

अयोध्या,अमृत विचार। छात्रा की मौत मामले में फंसा सनबीम स्कूल अब चौतरफा घिरता जा रहा है। भाजपा नेता रजनीश सिंह द्वारा भेजे गए एक पत्र के बाद हडकंप मचा हुआ है। सबसे गंभीर बात यह है कि सनबीम स्कूल से संबधित कोई भी अपडेट रिकॉर्ड जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में नहीं है। भाजपा नेता के पत्र के बाद अब तक जो भी दस्तावेज सामने आए हैं वह प्रशासन को डीआईओएस ने मुहैया कराए हैं लेकिन वह सब पुराने रिकार्ड हैं। मालूम हो कि भाजपा नेता ने डीएम को भेजे पत्र में कई बिंदुओं पर जांच की मांग की है। यह अलग बात है कि सोमवार को डीआईओएस ने सनबीम स्कूल की प्रधानाचार्या को नोटिस भेज विभिन्न बिंदुओं पर दो दिन के अंदर जवाब मांगा है।

 काबिलेगौर है कि सोमवार को सनबीम स्कूल से सम्बन्धित तीन रेकार्ड सामने आए जिनमें सभी पुराने हैं। सबके पहले तो सीबीएसई बोर्ड का 30 जुलाई 2007 को जारी किया गया मान्यता संबंधित पत्र मिला है जिसमें तीन वर्ष के लिए एफेलियेशन का उल्लेख है। यानि बोर्ड के इस पत्र को अंतिम माने  तो स्कूल की मान्यता 1 अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2018 तक ही है। आगे के वर्षों का मान्यता संबंधी कोई रेकार्ड डीआईओएस के पास नहीं है। वहीं  सीएमओ कार्यालय द्वारा स्वच्छ पेयजल व सेनेटरी व्यवस्था को लेकर जारी प्रमाणपत्र भी 20 नवम्बर 2019 का पाया गया है। इसके भी आगे के वर्षों के प्रमाणपत्र सामने नहीं आए हैं।

Image 2023-04-21 at 14.11.02

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत जारी पत्र भी 30 जून 2014 का निकला है। वर्तमान वर्ष का कोई भी पत्र सामने नहीं आया है। इसे लेकर डीआईओएस व सनबीम स्कूल प्रबंधन और सवालों से घिरा हुआ है। गंभीर बात यह है कि सनबीम या अन्य सीबीएसई स्कूलों से जुड़ा कोई भी रेकार्ड जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में नहीं है जबकि सभी बोर्ड के स्कूलों के संचालन व व्यवस्थागत विषयों की निगरानी का दायित्व इसी विभाग का है। ऐसे में सवाल उठता है कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की ओर से जांच की भी जायेगी तो कैसे। 

बोले डीआईओएस : सनबीम स्कूल को भेज तो दी है नोटिस 
जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेश कुमार का कहना है सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों का कोई रेकार्ड विभाग के पास नहीं होता है। सीबीएसई बोर्ड जैसे - जैसे पत्राचार करता है उसे आगे फारवर्ड कर दिया जाता है। विभाग के पास केवल माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कालेजों का रेकॉर्ड रखा जाता है। उन्होंने बताया कि मान्यता और मूलभूत सुविधाएं है या नहीं इसे लेकर सनबीम स्कूल की प्रधानाचार्या को नोटिस भेजी गई है। उनसे दो दिन के अंदर सम्पूर्ण ब्यौरा तलब किया गया है। यदि तथ्यात्मक उत्तर नहीं मिलता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि विभाग परिवार की ओर से लगाए गए आरोपों की भी जांच कर रहा है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: अभी तो हादसे का पथ बना है निर्माणाधीन रामपथ, 24 घंटे के भीतर चार ई-रिक्शा पलटे, दो बाइकें भिड़ी, आठ हुए चोटिल

संबंधित समाचार