ओडिशा में स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की होगी स्थापना, प्रस्ताव को मिली मंजूरी

ओडिशा में स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की होगी स्थापना, प्रस्ताव को मिली मंजूरी

भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने 'ओडिशा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय' की स्थापना करने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी है। राज्य के मुख्य सचिव पी के जेना ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

 उन्होंने कहा कि प्रस्तावित विश्वविद्यालय, चिकित्सा एवं संबद्ध स्वास्थ्य शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने में सहायता प्रदान करेगा। राज्य सरकार के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में वित्त विभाग की व्यय वित्त समिति ने 2022-23 से लेकर 2026-27 तक पांच वर्षों के लिए इसका कार्यान्वयन के लिए 330.17 करोड़ रुपये राशि के कुल परिव्यय वाली योजना से अवगत कराया। 

राज्य में 200 से ज्यादा अंतर-स्नातक एवं स्नातकोत्तर शैक्षिक संस्थान अपने-अपने मूल संबद्ध विश्वविद्यालयों के अंतर्गत छात्रओं को डिग्री या डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं, लेकिन उनके पास विशेष रूप से स्वास्थ्य विज्ञान के क्षेत्र में अध्ययन की कोई विशेष शाखा नहीं है। स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना होने से राज्य में प्रगतिशील शैक्षिक उद्देश्यों की प्राप्ति की जा सकेगी। 

यह भी पढ़ें- बरेली: मौसम में बदलाव से डायरिया के मरीज घटे, ठंडक का असर होने पर बच्चे हो रहे स्वस्थ