UP MLC By-Elections: भाजपा की जीत पर मायावती ने दी प्रतिक्रिया, सपा पर लगाया बड़ा आरोप, जानें क्या कहा...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। यूपी एमएलसी उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत पर बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है। मायावती ने इस दौरान समाजवादी पार्टी निशाना साधा और इसे सपा की एक षडयंत्रकारी नीति का हिस्सा बताया।  

मायावती ने ट्वीट के जरिए कहा, "यूपी विधान परिषद की दो सीटों के लिए कल हुए उपचुनाव में, हार निश्चित होने के बावजूद, चुनाव में सपा द्वारा दलित व ओबीसी उम्मीदवार को खडा करना, हरवाना तथा ज्यादा संख्या बल होने पर इनकी अनदेखी करना यह साबित करता है कि इन वर्गों के प्रति सपा की षडयंत्रकारी नीति थोड़ी भी नहीं बदली।"

बीएसपी चीफ ने कहा, "सपा व इनकी रही सरकारों के दौरान इनकी ऐसी ही संकीर्ण व घृणित राजनीति से दलितों, अन्य पिछड़ों एवं अक्लियत समाज के लोगों का काफी अहित होता रहा है। इसीलिए आगे ऐसे नुकसान से बचने के लिए इन वर्गों के लोगों को हमेशा बहुत ही सावधान रहने की सख़्त जरूरत है, बीएसपी की यह अपील।"

बता दें कि यूपी एमएलसी उपचुनाव में  बीजेपी के दोनों उम्मीदवारों ने प्रतिद्वंद्वी सपा के प्रत्याशियों को हराया है। निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद मुशहिद ने बताया कि विजयी हुए बीजेपी के मानवेंद्र सिंह ने 280 वोट हासिल किए और सपा के उनके प्रतिद्वंद्वी राम जतन राजभर को 115 वोट मिले। इसी तरह, विजयी बीजेपी के पद्मसेन चौधरी को 279 मत मिले और उनके प्रतिद्वंद्वी सपा के रामकरण को 116 मत हासिल हुए। 

यह भी पढ़ें:-UP News: समय पूर्व ओपीडी छोड़ने वाले डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई, डिप्टी सीएम ने दिए निर्देश

संबंधित समाचार