डिंडोरी मामले में कमलनाथ ने दिया तानाशाह होने का परिचय: नरोत्तम मिश्रा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि डिंडोरी के कांग्रेस जिला अध्यक्ष रहे वीरेंद्र बिहारी शुक्ला की ओर से थाने में आवेदन आया है और इस मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई के साथ चरित्र हत्या की राजनीति कर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने तानाशाह होने का परिचय स्वयं दे दिया है।

 डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि डिंडोरी कांग्रेस जिला अध्यक्ष रहे शुक्ला की ओर से थाने में आवेदन आया है। इसके साथ ही उन्होंने कमलनाथ को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के जिलाध्यक्ष ने अगर आपको तानाशाह कह दिया तो आप इतने तानाशाह हो गए कि उसके चरित्र की हत्या की कोशिश करने लगे। 

डॉ मिश्रा ने कहा कि इस प्रकरण के रूप में कांग्रेस के कार्यकर्ता कमलनाथ का दूसरा रूप देख रहे हैं। या तो कार्यकर्ता उनकी जयजयकार करें, नहीं तो आप अनुशासनात्मक कार्रवाई करें और पार्टी का मीडिया विभाग उस व्यक्ति विशेष की चरित्र हत्या कर दे। प्रदेश के आदिवासीबहुल जिले डिंडोरी जिला कांग्रेस में पिछले कुछ दिन से लगातार राजनीतिक सरगर्मियां जोरों पर हैं। यहां जिलाध्यक्ष रहे वीरेंद्र बिहारी शुक्ला को पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने पद से हटा दिया, साथ ही उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। 

इसके बाद पार्टी की जिला इकाई में लगातार इस्तीफों का दौर शुरु हो गया। इसी बीच शुक्ला ने सार्वजनिक तौर पर बयान दिया कि कमलनाथ ने तानाशाही पूर्वक उन्हें पद से हटा कर निष्कासित कर दिया है। साथ ही उन्होंने पुलिस में एक आवेदन देकर कहा कि कांग्रेस के मीडिया विभाग की ओर से सोशल मीडिया पर उनके चरित्र का हनन किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें- धरना दे रहे पहलवानों का बड़ा ऐलान, बोले- गंगा में बहाएंगे मेडल, आमरण अनशन की भी दी चेतावनी

 

संबंधित समाचार