Zara Hatke Zara Bachke Movie : हनुमान जी की शरण में पहुंचे सारा अली खान और विक्की कौशल, दर्शन कर लिया अर्शीवाद

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। जरा हटके जरा बचके फिल्म (Zara Hatke Zara Bachke Movie) का प्रमोशन करने बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और सारा अली खान लखनऊ पहुंचे हैं। फिल्म को दर्शकों के बीच आने में यानी रिलीज होने में महज दो दिन बाकी हैं। ऐसे में दशर्कों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ती ही जा रही है।

जरा हटके जरा बचके फिल्म (Zara Hatke Zara Bachke Movie) के रिलीज को लेकर फिल्म निर्माता हर जगह कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इसी के तहत फिल्म निर्माण से जुड़े लोग लखनऊ पहुंचे। एयरपोर्ट पर सारा अली खान और विक्की कौशल भी नजर आये है।

लखनऊ पहुंचने के बाद सबसे पहले सारा अली खान और अभिनेता विक्की कौशल हनुमान सेतु पहुंचे और उन्होंने हनुमान जी का दर्शन कर अर्शीवाद लिया। पूजा के दौरान दोनों की तस्वीर भी सामने आई है।

यह भी पढ़ें : Lucknow News : एयरपोर्ट पर पकड़ा गया Undergarments में छुपाया 7 किलो से ज्यादा सोना

संबंधित समाचार