मुरादाबाद: आईपीएल के 16वें संस्करण में खूब चमके मंडल के सितारे
पीयूष चावला ने अहम मौकों पर चटकाए विकेट, मोहसिन के आखिरी ओवर के कायल हुए दिग्गज
मुरादाबाद, अमृत विचार। आईपीएल के 16वें संस्करण में चेन्नई ने पांचवीं बार खिताबी जीत दर्ज की है। वहीं, यह आईपीएल मंडल के खिलाड़ियों के लिए यादगार रहेगा। जहां एक तरफ मोहम्मद शमी ने 28 विकेट लेकर पर्पल कैंप पर कब्जा किया तो पीयूष चावला ने शानदार कमबैक करते हुए अपनी फिरकी पर बल्लेबाजों को नचाया। जबकि युवा तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी से सभी को कायल बनाया। इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन युवा खिलाड़ियों में जोश भरने का काम करेगा।
सोमवार को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें चेन्नई ने आखिरी दो गेंदों पर दस रन बनाकर खिताब अपने नाम किया। इस मैच में मोहम्मद शमी भले ही गुजरात के लिए अच्छी गेंदबाजी करने से चूक गए। मगर गुजरात को फाइनल तक पहुंचाने में उनका अहम योगदान रहा है। इस सीजन उन्होंने 28 विकेट चटकाकर पर्पल कैंप पर कब्जा किया है। वहीं, शहर के दो बार के विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे पीयूष चावला ने इस सीजन में शानदार कमबैक किया है।
उन्होंने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए शानदार गेंदबाजी की। कप्तान रोहित को जब भी विकेट की जरूरत होती थी। वह अनुभवी पीयूष पर भरोसा जताते थे। पीयूष ने इस सीजन में अपनी फिरकी का जादू बिखेरा और बल्लेबाजों को शिकार बनाया। उन्होंने इस सीजन में कुल 20 विकेट अपने नाम किए। लखनऊ सुपरजाइंटस के बांए हाथ के युवा तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने अपनी गेंदबाजी से सभी को अपना कायल बना लिया। शुरुआती मैचों में चोट के कारण वह बाहर रहें। लेकिन, वापस आते ही उन्होंने शानदार गेंदबाजी की।
मेरे पसंदीदा गेंदबाज पीयूष हैं। उन्होंने शहर के लड़कों के लिए ही नहीं, बल्कि लड़कियों के लिए भी आईपीएल और राष्ट्रीय टीम के लिए रास्ता खोला है। इस सीजन में उन्होंने गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन किया। मैं उनके प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। अगले सीजन में उन्हें खेलते देखने का इंतजार है। -रीतू पाल, युवा क्रिकेटर
शहर में एक से बढ़कर एक युवा प्रतिभा हैं। इन खिलाड़ियों ने युवाओं में क्रिकेट के लिए क्रेज बढ़ाया है। इनके इस प्रदर्शन से युवा खिलाड़ियों में नई ऊर्जा आई है। वह भी इतने बड़े मंच पर प्रदर्शन करने के लिए बेचैन है। आने वाले समय में शहर से लड़के ही नहीं लड़कियां भी बडे स्तर पर खेलती दिखेंगी। -बदरूद्दीन सिद्दिकी
खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए मिलेंगे 1.50 लाख रुपये
मुरादाबाद। शहर के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। इन्हें आवासीय छात्रावास में प्रशिक्षण देने पर 1.50 लाख रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। इसके लिए वे 10 जून तक अपना आवेदन सोनकपुर स्टेडियम में स्थित कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
जिला क्रीडाधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि प्रदेश के खेल निदेशालय के आदेशानुसार, 50 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को खेल विभाग की ओर से संचालित आवासीय छात्रावास में उत्कृष्ट प्रशिक्षण देने के लिए 1.50 लाख रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। खिलाड़ी हॉकी, तैराकी, बॉलीवाल, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, क्रिकेट, फूटबाल, बैडमिन्टन, टेबुल-टेनिस, बास्केटबाल, कबड्डी, कुश्ती, बॉक्सिंग, हैण्डवॉल, जूडो एवं तीरंदाजी खेलों में अपना आवेदन कर सकते हैं। जिनकी खेल योग्यता ओलम्पिक गेम्स, कामनवेल्थ, एशियन गेम्स एवं विश्व कप, विश्व चैम्पियनशिप प्रत्येक चार वर्ष में आयोजित होने वाली में प्रतिभाग किया हो। इच्छुक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अपना आवेदन पत्र नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम सोनकपुर स्थित कार्यालय में 10 जून 2023 तक जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9897676105 पर संपर्क कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: तटबंध की बेजान कवायदों में आ गया मानसून का समय
