काशीपुर: 20.50 ग्राम स्मैक के साथ बाइक सवार गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। पुलिस ने 20.50 ग्राम स्मैक के साथ बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि थाना कुंडा पुलिस क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रही थी। कुदइयोंवाला मोड़ की ओर से एक बाइक सवार आता दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा।

शक होने पर पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से 20.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई। युवक ने अपना नाम हिमांशु निवासी बहादुर गंज थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद, यूपी बताया।

आरोपी ने बताया कि वह वह स्मैक को जलालाबाद, बदायूं से एक अज्ञात व्यक्ति से कम दामों में खरीदकर लाया था और काशीपुर व कुंडा क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाना चाहता था। युवक पूर्व में भी जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।  

संबंधित समाचार