चक्रवाती तूफान मावर के चलते जापान में 46 हजार से ज्यादा लोगों को घर खाली करने का आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

टोक्यो। जापान के दक्षिणी प्रान्त ओकिनावा के नानजो शहर में 46 हजार से ज्यादा लोगों को शक्तिशाली चक्रवाती तूफान मावर के मद्देनजर घर खाली करने का आदेश जारी किया गया है। यह जानकारी जापानी मीडिया ने गुरुवार को दी। एनएचके प्रसारक ने कहा कि तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है, जहां स्तर चार स्तर के खतरे को पांच स्तर का घोषित किया गया था। 

जबकि अन्य शहर में तीसरे स्तर के खतरे को घोषित किया गया है, जिसमें बुजुर्गों और लोगों को समय रहते जल्द से जल्द घरों से निकलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचने का आग्रह किया गया है। वर्तमान में शक्तिशाली तूफान मावर ओकिनावा के तट से दूरी पर है। शक्तिशाली तूफान के केंद्र का दबाव 970 हेक्टोपास्कल तक पहुंच गया है और हवाएं 30 मीटर प्रति सेकंड (67 मील प्रति घंटे) से तेज रफ्तार से चल रही हैं। इस तूफान के अगले 24 घंटों में उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और जापान के दक्षिण से गुजरने का अनुमान जताया गया है। 

ये भी पढे़ं- राहुल गांधी ने सिलिकॉन वैली के एआई विशेषज्ञों और स्टार्टअप उद्यमियों के साथ की बातचीत

 

संबंधित समाचार