रामपुर : ट्रेन की चपेट में आकर फरीदाबाद के युवक की मौत, मौके पर पहुंची जीआरपी
रामपुर, अमृत विचार। ट्रेन की चपेट में आकर फरीदाबाद के युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जिला फरीदाबाद के थाना एनआईटी के भगतपुर कालोनी निवासी मनीष कुछ रोज पहले ज्वालानगर में रहने वाली अपनी बहन के यहां पर आया था।
बुधवार शाम को प्लेटफार्म नबंर तीन को पार करते समय अचानक से जननायक ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। सूचना के बाद जीआरपी मौके पर पहुंच गई।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना के बाद मृतक के परिजन भी आ गए। जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल है। जीआरपी प्रभारी रामवीर सिंह ने बताया कि जननायक ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें:- राहुल गांधी ने डेटा को बताया 'नया सोना', बोले- सुरक्षा के लिए उचित नियमों की जरूरत
