बरेली: नकब लगाकर चोरों ने किया लाखों का माल साफ

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। देर रात चोरों  ने एक घर में नकब लगाकर लाखों की चोरी कर फरार हो गए। सुबह घटना की जानकारी होने पर परिवार में खलबली मच गई। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने के बाद अज्ञात चोरों की तलाश शुरु कर दी है।

देवरनियां थाना क्षेत्र के गांव कठरी के रहने वाले वीरेन्द्र सिंह पुत्र रामपाल सिंह मजदूरी करता है। वह अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर के दिवार में नकब लगाकर दाखिल हो गए। चोरों ने पूरे घर को खंगाल कर लाखों रुपए के सोने और चांदी के जेवर के साथ ही 20 हजार रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। सुबह जब परिवार की आखं खुली तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर चली गई।

ये भी पढ़ें- बरेली: नाबालिग बेटी के साथ अनहोनी की आशंका, पिता ने SSP लगाई गुहार

संबंधित समाचार