अमेरिकी सीनेट ने ऋण सीमा विधेयक किया पारित, Joe Biden के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

वाशिंगटन। अमेरिकी संसद 'कांग्रेस' के उच्च सदन सीनेट ने संघीय खर्च एवं ऋण सीमा विधेयक को पारित कर दिया है, जिससे अमेरिका अपने ऋण दायित्वों में होने वाली चूक को रोकने में सक्षम होगा। सीनेट ने इस विधेयक को गुरुवार रात 36 के मुकाबले 63 मतों से पारित किया और इसे राष्ट्रपति जो बाइडेन के पास हस्ताक्षर के लिए भेज दिया। 

जो बाइडेन और हाउस स्पीकर केविन मैक्कार्थी के बीच पिछले कई सप्ताहों से ऋण सीमा समझौते पर बातचीत चल रही थी। यह सीमित राजकोषीय सुधारों के बदले में अमेरिकी ऋण सीमा को दो वर्षों के लिए लिए बढ़ाता है, जिसमें अप्रयुक्त कोविड-19 फंड की पुनः प्राप्ति और कुछ आंतरिक राजस्व सेवा के वित्तपोषण को रद्द करना शामिल है। निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने इस विधेयक को बुधवार रात 117 के मुकाबले 314 मतों से पारित किया था। 

वित्त विभाग ने बताया कि अगर कांग्रेस ऋण सीमा बढ़ाने वाले इस विधेयक को पारित करने में विफल रहती, तो अमेरिका को 05 जून से अपने वित्तीय दायित्वों पर चूक का जोखिम उठाना पड़ता। सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर ने कहा कि विधेयक के पारित होने का मतलब है कि अमेरिका राहत की सांस ले सकता है। उन्होंने कहा कि देन-दारियों में चूक न हो इसलिए यह समझौता किया गया है। 

ये भी पढ़ें :  मुंबई हमले के आरोपी Tahawwur Hussain Rana ने दायर की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका, अमेरिकी अदालत को दी चुनौती

संबंधित समाचार