लखनऊ : निर्माणाधीन काॅम्पलेक्स, होटल व रो-हाउस सील

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जानकीपुरम् में अभियान चलाकर निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स, होटल व रो-हाउस सील कर दिए। तीनों बिना मानचित्र के चोरी-छिपे बनाए जा रहे थे।

शुक्रवार को जोन-5 में जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी के निर्देश पर अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम पुलिस बल के साथ जानकीपुरम 60 फिट रोड पहुंची। वहां करीब 400 वर्गमीटर क्षेत्रफल के तीन बिल्डिंग में दुकानों का निर्माण पाया, जो बिल्डर मोहम्मद हैदर अली व अन्य द्वारा किया जा रहा था। निर्माण का प्राधिकरण की तरफ से मानचित्र स्वीकृत न होने पर सील कर दिया। इसके अलावा गुड़म्बा में स्कार्पियो क्लब तिराहा रोड पर मां चन्देश्वरी मंदिर के बगल में तीन मंजिला होटल का निर्माण होते मिला। जो बिल्डर शिव कुमार सिंघानिया, आलोक कुमार व अन्य द्वारा किया जा रहा था। यह निर्माण भी बिना मानचित्र होने पर सील कर दिया। इसी तरह बिल्डर रोहित, अंकित व अन्य द्वारा जानकीपुरम के रसूलपुर कायस्थ गांव में चार रो-हाउस भवन सील किए गए। कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता एनएन चौबे, अवर अभियंता संजय मिश्रा मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : अरैल घाट स्थित सेल्फी पॉइंट पहुँचे मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

संबंधित समाचार