ओडिशा: एयरलाइन को भुवनेश्वर आने-जाने वाली उड़ानों के किराये में असामान्य वृद्धि रोकने का निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। ओडिशा में शुक्रवार को भीषण रेल हादसा होने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शनिवार को सभी एयरलाइंस को निर्देश दिया कि भुवनेश्वर आने-जाने वाली उड़ानों के किराये में असामान्य वृद्धि पर निगरानी रखें और ऐसा होने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाएं।

ये भी पढ़ें - ओडिशा रेल हादसा : तृणमूल ने केंद्र पर यात्रियों की सुरक्षा को नजरअंदाज करने का लगाया आरोप 

मंत्रालय ने इसके अलावा कहा कि दुर्घटना के कारण किसी हवाई यात्रा के टिकट को रद्द करने और यात्रा का पुनर्निधारण करने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लेना चाहिए। मंत्रालय ने इस संबंध में सभी विमानन कंपनियों को परामर्श जारी किया है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “ओडिशा में हुए रेल हादसे को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी विमानन कंपनियों को भुवनेश्वर आने वाली और वहां से जाने वाली उड़ानों के हवाई किराये में असामान्य वृद्धि पर नजर रखने और इस पर रोक लगाने के लिए जरूरी कार्रवाई करने की सलाह दी है।” ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार रात हुए भीषण रेल हादसे में कम से कम 288 लोगों की मौत हो गई और सात सौ से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। 

ये भी पढ़ें - श्रीनगर: पूजा-अर्चना के साथ प्रारंभ हुई अमरनाथ यात्रा

संबंधित समाचार