मुरादाबाद: स्कूल के लिए घर से निकली छात्रा लापता, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

छात्रा की मां ने गांव के ही दो सगे भाइयों पर लगाया छात्रा के अपहरण का आरोप

मुरादाबाद, अमृत विचार। कटघर थाना क्षेत्र में घर से स्कूल के लिए निकली छात्रा लापता हो गई। छात्रा की मां ने गांव के ही दो सगे भाइयों पर बेटी को अगवा करने का आरोप लगाते हुए अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

थाना कटघर क्षेत्र के देहरी गांव इलाके में रहने वाली महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बेटी 30 मई की सुबह लगभग एक बजे स्कूल के लिए निकली थी। उसके बाद से वापस नहीं लौटी।

 महिला के अनुसार मोहल्ले में ही रहने वाले राहुल यादव और उसके भाई राज यादव ने उसकी बेटी को बहला फुसलाकर अगवा किया है। महिला ने आशंका जताई है कि आरोपी बेटी के साथ अनहोनी कर सकते हैं। इस संबंध में एसएचओ कटघर राजेश सिंह सोलंकी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: प्यार चढ़ा परवान...पांच बच्चों की मां प्रेमी संग फरार

संबंधित समाचार