मुरादाबाद : देव कश्यप हत्याकांड के 19 आरोपियों पर लगी गैंगस्टर
2021 में मंडी समिति में हुई थी कक्षा 12वीं के छात्र की हत्या
मुरादाबाद,अमृत विचार। मझोला पुलिस ने देव कश्यप हत्याकांड के 19 आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। एसएचओ मझोला ने गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले के पांच आरोपी जेल में बंद हैं। जबकि शेष जमानत पर बाहर हैं। इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिए हैं।
सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि गिरोह बनाकर मारपीट, जानलेवा हमला, हत्या जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह पर मझोला पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। एसएचओ मझोला विप्लव शर्मा की ओर से इस संबंध में सिविल लाइंस के चंद्रनगर निवासी शिव गुप्ता, मझोला के नया गांव गागन निवासी हेमंत कश्यप, एकता कालोनी निवासी अमन ठाकुर, बसंत विहार निवासी आदर्श उर्फ तरुण उर्फ मैक्स, पैपटपुरा निवासी आशू सागर, सिविल लाइंस के अशोक नगर निवासी अंकित सोनकर, एकता कालोनी निवासी केशव उर्फ इटैली, अमरोहा के रेहरा थाना क्षेत्र के गांव गंगेस्वरी निवासी अभय त्यागी, गांव सीपुरा पचौर निवासी सोनू कुमार व कोतवाली के सागर सराय निवासी एकांश गुप्ता समेत 19 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
मुकदमे में इनके अलावा मझोला के नया गांव फाजलपुर निवासी दीपू, सिविल लाइंस के आशियाना निवासी विशाल ठाकुर, मझोला के हनुमाननगर निवासी विशाल चौधरी, चिड़िया टोला निवासी आशीष मसीह व साहिल सोनकर, मुगलसराय के महल सराय निवासी शलभ गुप्ता, मझोला के गागन निवासी बाबू बजरंगी, सिविल लाइंस के आफिसर्स कालोनी चंद्रनगर निवासी सुभाष उर्फ दीपक और मझोला के रामेश्वर कालोनी निवासी पवन चौहान को आरोपी बनाया गया है।
आरोप है कि यह सभी लोग गिरोह बनाकर मारपीट, जानलेवा हमला, हत्या, बमबाजी, धमकी देने समेत अन्य वारदातों को अंजाम देते हैं। इस गिरोह का सरगना शिवा गुप्ता है। उसी के इशारे पर अन्य आरोपी वारदातों को अंजाम देने का काम करते हैं। आरोपियों ने जून 2021 में मंडी समिति के पास बमबाजी और गोलियां बरसाकर कोतवाली क्षेत्र निवासी 12वीं के छात्र देव कश्यप की हत्या की थी। जिसमें गिरोह का सरगना शिवा गुप्ता और उसके चार साथी हेमंत कश्यप, अमन ठाकुर, आदर्श उर्फ तरुण और सुभाष उर्फ दीपक जेल में बंद हैं। जबकि अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : निष्प्रयोज्य वस्तुओं का दोबारा उपयोग कर बचाएं पर्यावरण
