संतकबीरनगर: महज तीन घंटे में एक हजार लोगों ने किया हस्ताक्षर, अण्डरपास संघर्ष मोर्चा के आन्दोलन को राहगीरों ने दिया बल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

संतकबीरनगर। अण्डरपास संघर्ष मोर्चा द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रविवार को त्रिपाठी मार्केट और तितौवा रेलवे क्रासिंग पर हस्ताक्षर अभियान चलाया। सुबह के 8 बजे से 11 बजे तक चले हस्ताक्षर अभियान में एक हजार से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर बनाकर मोर्चा के आन्दोलन को अपना समर्थन दिया। राहगीरों का कहना था कि इस रुट पर लगभग 180 ट्रेनों की आवाजाही रोज होती है।

एक ट्रेन को पास कराने में रेलवे क्रासिंग लगभग 12 मिनट बन्द रहता है। ऐसे में दोनों रेलवे क्रासिंग रोज लगभग 18 से 20 घंटे बन्द रहते हैं। रेलवे फाटक अक्सर बन्द रहने के चलते राहगीरों का बेशकीमती समय बर्बाद होता है। लोगों ने अण्डरपास संघर्ष मोर्चा के आन्दोलन की खूब सराहना किया और भविष्य के सभी आन्दोलनों में सहभागिता निभाने का वचन दिया। हस्ताक्षर अभियान के नेतृत्व मोर्चा के अध्यक्ष जय प्रकाश ओझा ने किया।

इस मौके पर संगठन के डॉ अशोक कुमार पाण्डेय, अभिनव अग्रवाल, सभासद वीरेंद्र यादव, अमरेश बहादुर पाल, अंकुर श्रीवास्तव, मुन्नू यादव, गोरखनाथ मिश्र, प्रकाश चौरसिया, राकेश वर्मा, पंकज श्रीवास्तव, सुनील सर, कुलदीप पाण्डेय, कृष्ण कुमार राय, सीताराम मौर्य, राजनाथ यादव, अजीत कन्नौजिया, प्रमोद मौर्य, विश्वजीत राय, पुष्कर श्रीवास्तव समेत दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- यूपी पीडब्ल्यूडी विभाग ने विधायकों को दी बड़ी सौगात, अब क्षेत्र में बनवा सकेंगे 6 करोड़ की डबल कनेक्टिवटी सड़कें

संबंधित समाचार