यूपी PWD विभाग ने विधायकों को दी बड़ी सौगात, अब क्षेत्र में बनवा सकेंगे 6 करोड़ की डबल कनेक्टिवटी सड़कें

यूपी PWD विभाग ने विधायकों को दी बड़ी सौगात, अब क्षेत्र में बनवा सकेंगे 6 करोड़ की डबल कनेक्टिवटी सड़कें

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के विधायकों को सड़क निर्माण के लिए अलग से बजट मिलेगा। सात करोड़ का बजट पीडब्लूडी विभाग अलग से देगा। यानी की विधायक निधि के अलावा भी विधायकों को बजट पीडब्लूडी विभाग की तरफ से मिलेगा। जिसके बाद विधायक अब सात करोड़ खर्च कर और अधिक सड़क बनवा सकेंगे।

दरअसल, यूपी के सभी विधायकों को लोक निर्माण विभाग (PWD) ने बड़ी राहत दी है। लोक निर्माण विभाग विधायकों को सात करोड़ रूपये क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए देगा। जिसके बाद विधायकों को क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए धन की कमी आड़े नहीं आयेगी। बताया जा रहा है कि लोक निर्माण विभाग 6 करोड़ रूपये सड़क निर्माण के लिए देगा, जबकि एक करोड़ रूपये सड़क पुनर्निमाण के लिए मिलेंगे। 

बता दें कि विधायकों को विधायक निधि के नाम पर करीब पांच करोड़ का बजट मिलता है। इन्हीं रूपयों से विधायक क्षेत्र में विकास कार्य कराते हैं, लेकिन सात करोड़ रूपये अलग से मिलने पर विधान सभा क्षेत्र में सड़कों का निर्माण बेहतर तरीके से और अधिक हो सकेगा। जिसका सीधा फायदा क्षेत्र की जनता को मिलेगा।

ये भी पढ़ें -Sitapur Accident : ट्रक से टकराई वैन, 9 घायल - 2 की मौत