Sitapur Accident : ट्रक से टकराई वैन, 9 घायल - 2 की मौत
लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ हादसा
सीतापुर, अमृत विचार। लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 पर रविवार सुबह बदायूं जा रही एक मारुति वैन अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराकर पलट गई। दुर्घटना में 11 लोग घायल हो गए हैं और 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे संख्या 24 पर थाना कमलापुर इलाके में सुरेंचा के पास बदायूं निवासी राम लखन अपने परिवार के साथ जनपद मऊ में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। मारुति वैन में सवार होकर अपने परिवार के साथ सफर कर रहे थे तभी कमलापुर में उनका वाहन अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गया। ट्रक से टकराते ही वाहन पलट गया और उसमें सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलो को एंबुलेंस के जरिए इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा। जहां पर सभी 9 घायलों का इलाज जारी है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।
ये भी पढ़ें -बाराबंकी : आमने-सामने भिड़े दो ट्रेलर, तीन की मौत
