मुरादाबाद : 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व पटल पर बनी है देश की अमिट पहचान'

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

भाजपा नगर विधानसभा की वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक और सहभोज कार्यक्रम

महासंपर्क अभियान के अन्तर्गत भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते नगर विधायक रितेश गुप्ता।

मुरादाबाद,अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी महानगर की नगर विधानसभा में वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक और सहभोज (टिफिन कार्यक्रम) का आयोजन दिल्ली रोड स्थित होटल ड्राइव में किया गया।वक्ताओं ने लोकसभा चुनाव 2024 में विजय दिलाने का संकल्प दोहराया। इसके बाद अपने घर से खाने का टिफिन लेकर आए सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मिल बांटकर एक दूसरे को अपना भोजन खिलाया व खाया। 

मुख्य वक्ता नगर विधायक रितेश गुप्ता ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी  नेतृत्व में विश्व पटल पर भारत की अमिट पहचान बनीं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 साल बेमिसाल पर चल रहे महासंपर्क अभियान को हमें सफल बनाना हैं। प्रत्येक कार्यक्रम में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता व पदाधिकारी की सहभागिता होनी चाहिए इसका हमें विशेष ध्यान रखना हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में हम प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीतेंगे। विधान परिषद सदस्य डॉ जयपाल सिंह व्यस्त ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार व योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली की राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना हैं। 

एमएलसी गोपाल अंजान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का मान सम्मान पूरे विश्व में बढ़ा है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं व जनप्रतिनिधियों के सामने अन्य नेता कहीं पर नहीं टिकते, भारतीय जनता पार्टी के जैसा अनुशासित कार्यकर्ता किसी और दल के पास नहीं है। 

महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में हर बूथ पर भाजपा का कमल खिले इसके लिए हम सभी को अभी से जुट जाना हैं। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली चौहान, महापौर विनोद अग्रवाल, गीता प्रधान,  प्रिया अग्रवाल, अल्पना रितेश गुप्ता,  श्याम बिहारी शर्मा,  निमित जायसवाल, राजीव गुप्ता, राहुल सेठी, अनुराग सिंह, राजू कालरा, डा. मदालसा शर्मा, रजनीकांत जाटव, दिनेश सिसोदिया, चंद्र प्रजापति, नवदीप टंडन, राहुल शर्मा, अजय वर्मा, हरिश जाटव, नितिन सोनी, सुनीता शर्मा, शशि किरण, राजेश रस्तोगी, महेंद्र सिंह बब्बू, हरिओम सैनी, अभिषेक चौबे, दिलीप दिवाकर, मनीष गुर्जर, राजेंद्र अग्रवाल, हरीश भसीन सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : युवक पर तेजाब फेंकने वाले तीन दोषियों को 12 साल की कैद, कोर्ट ने एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया

संबंधित समाचार