हल्द्वानी: समर्थ - एमबीपीजी की 4000 सीटों के लिए 700 पंजीकरण
हल्द्वानी, अमृत विचार। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत इस बार प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में 'समर्थ पोर्टल' से प्रवेश हो रहे हैं। पोर्टल के माध्यम से स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाला विद्यार्थी अपनी रूचि के हिसाब से महाविद्यालय का चुनाव कर सकता है। एमबीपीजी कॉलेज की 4000 सीटों में प्रवेश के लिए अब तक 700 विद्यार्थी पंजीकरण कर चुके हैं। हालांकि ये सीटें पूर्व वर्ष की हैं, नई सीटें अभी तय नहीं की गई गई हैं।
स्नातक प्रथम सेमेस्टर बीए, बीएससी, बीकॉम में प्रवेश के लिए समर्थ के जरिए लगातार आवेदन हो रहे हैं। विगत वर्षों में विश्वविद्यालयों के पोर्टल पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना पड़ता था। मगर नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद इसमें बदलाव किया गया है।
कुमाऊं का सबसे बड़ा कॉलेज होने के कारण एमबी कॉलेज में प्रवेश को लेकर हमेशा मारामारी रहती है। प्रवेश तिथि को कई बार आगे बढ़ाना पड़ता था, लेकिन इस बार समर्थ के माध्यम से एक ही बार प्रवेश होंगे। 24 जून तक विद्यार्थी किसी भी कॉलेज में प्रवेश के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने बताया कि महाविद्यालय में करीब 4 हजार सीटों पर हर वर्ष प्रवेश होते हैं। सीटें अभी निर्धारित नहीं की गई हैं। प्रवेश के हिसाब से इसमें बदलाव किया जाता है। इधर प्रवेश प्रभारी डॉ. अमित सचदेवा ने बताया कि महाविद्यालय में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल में अबतक करीब सात सौ विद्यार्थी पंजीकरण कर चुके हैं।
