गौतम बुद्ध नगर : नामी ब्रांड का नकली घी और मक्खन बेचने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, गौतम बुद्ध नगर । गौतमबुद्ध नगर जिला पुलिस ने एक नामी ब्रांड का नकली घी और मक्खन बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उसके पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि छापामारी के दौरान मौके से एक नामी ब्रांड का नकली घी और मक्खन बरामद हुआ जिसकी कीमत करीब 65 लाख रुपए है। वहां से नामी ब्रांड के ‘‘रैपर’’ और नकली घी एवं मक्खन बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री भी बरामद हुई है।

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) राम बदन सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सेक्टर-70 में एक मकान पर छापा मारा और वहां से संजय, राजकुमार, आसिफ, साजिद और दीपक मल्हो को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि छापे में करीब पांच क्विंटल नकली घी और मक्खन तथा नकली ‘‘रैपर’’ आदि बरामद हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में कुछ अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें - सोनभद्र : तीन ट्रकों में दो करोड़ रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

संबंधित समाचार