मालदीव में फैमिली के साथ वेकेशन मना रही Sunny Leone, पति और बच्चों के साथ पूल में की मस्ती

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी इन दिनों मालदीव में फैमिली के साथ वेकेशन मना रही है। सनी लियोनी इन दिनों अपने पति डेनियल वेबर और बच्चों के साथ मालदीव्स में वेकेशन मना रही हैं, 

Image

जिसका एक वीडियो उन्होने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में सनी फैमिली के साथ इंजॉय करती हुई नजर आ रही है।

Image

इस वीडियो में सनी पति डेनियल और अपने तीन बच्चों बेटी निशा और जुड़वां बेटों नूह और अशेर के साथ पूल में मस्ती करती दिख रही हैं।

Image

वीडियो को शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा, ‘यही है @डर्टी99 और मैं इसके लिए बहुत मेहनत करती हूं। निशा, अशेर और नूह की ये स्माइल।' 

https://www.instagram.com/p/CtGF0Hwgn5E/

इससे पहले सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं। इन फोटोज में सनी पूल के अंदर खड़े हो कर पोज दे रही हैं।

Image

इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'बच्चों को स्विमिंग करते हुए देखना'। 

https://www.instagram.com/p/Cs_jYHKhgkN/

ये भी पढ़ें:- Gufi Paintal Passed Away : नहीं रहे टीवी शो महाभारत के 'शकुनी मामा' गूफी पेंटल, 79 वर्ष की आयु में निधन

संबंधित समाचार