Haldwani News: ओखलकांडा ब्लॉक में उप शिक्षा अधिकारी तैनात करने की उठाई मांग, नाराज शिक्षकों ने विधायक से की मुलाकात 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। जन प्रतिनिधियों के व्यवहार से नाराज ओखलकांडा ब्लॉक के शिक्षकों ने विधायक राम सिंह कैड़ा से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। उनसे वार्ता कर समस्या बताई। कहा कि ओखलकांडा में शिक्षकों के साथ क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधान और ग्रामीणों ने अभद्रता की। उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई।
 
उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन के प्रतिनिधि मंडल में मौजूद शिक्षकों ने कहा कि ब्लॉक में शिक्षकों से उचित व्यवहार नहीं किया जा रहा है। उप शिक्षा अधिकारी का पद रिक्त है। खंड विकास अधिकारी के पास इसकी जिम्मेदारी है। इससे कार्य प्रभावित हो रहे हैं। विकासखंड में ज्यादातर विद्यालय एक शिक्षक के सहारे चल रहे हैं। 

कई राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिक्षक विहीन हो चुके हैं। यहां के विद्यालय शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं। इस पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी शिक्षक को प्रताड़ित नहीं होने दिया जाएगा। शिक्षकों की हर समस्या सुलझाने का आश्वासन दिया। कहा कि विधानसभा सत्र में शिक्षकों की कमी को दूर करने का प्रस्ताव रखा जाएगा।

जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार, जगमोहन पडियार, ओखलकांडा उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक कार्यकारिणी से ब्लॉक मंत्री गोपाल बिष्ट, कोषाध्यक्ष हीरा बसानी, प्रकाश बोरा, कार्यकारिणी सदस्य ईश्वर सिंह बोरा, ललित शर्मा, आनंद बल्लभ मिश्रा, भवदेव त्रिपाठी, खिमेश फुलारा, गिरीश चंद्र पांडा, विपिन चंद्र पलड़िया, पवन सुयाल, भुवन ढोलगांई,  दिनेश भट्ट, पूनम सनवाल, दीक्षा नेगी, मनीषा पांगती, सीमा गौड़ आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें- Rudrapur News: मामूली विवाद में युवक पर चाकू से हमले का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार