Rudrapur News: मामूली विवाद में युवक पर चाकू से हमले का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में मामूली विवाद के चलते एक युवक को चाकू से हमला कर घायल कर दिया, जबकि बीच-बचाव को आए परिवार से भी मारपीट की गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

जानकारी के अनुसार, शिवनगर ट्रांजिट कैंप निवासी संजीव कुमार ने बताया कि विगत दिनों आजाद नगर निवासी विकास कागज पर मोबाइल नंबर लिखकर उसके घर के सामने डाल रहा था। इसका विरोध करने पर वह अभद्रता करने लगा। कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवा दिया। 

आरोप था कि चार जून की सुबह विकास पुन: मोबाइल नंबर डालने की कोशिश करने लगा और पूछने पर उसने अपने साथियों एवं परिवार को बुला लिया। विवाद इतना बढ़ा कि हमलावरों ने रंजीत पर चाकू से वार कर दिया। जिससे वह घायल हो गया।

बीच बचाव करने आए घायल के परिवार से भी हाथापाई की गई। घायल रंजीत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें- Rudrapur News: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, दो दिन बाद हुई शिनाख्त

संबंधित समाचार