रामपुर: प्रेम विवाह में असफल युवक ने घोंटा प्रेमिका का गला, खुद भी फांसी पर झूला

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बिलासपुर थाना क्षेत्र के मनिहारखेड़ा गांव का मामला

रामपुर/ बिलासपुर, अमृत विचार: कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने प्रेम विवाह में असफल होने पर किशोरी की गला घोटकर हत्या कर दी। उसके बाद खुद भी पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक व किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

सीओ और कोतवाल ने भी मौके पर पहुंचकर किशोरी के परिजनों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली और उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया। गांव में दशहत का माहौल बना हुआ है। मामला कोतवाली की रुद्रबिलास चौकी क्षेत्र के ग्राम मनिहारखेड़ा का है। गांव में ही एक मजदूरी करने वाला व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहता है। वह मेंहनत मजदूरी कर अपने परिवार का गुजर बसर करता है।

सोमवार को उसकी नाबालिग बेटी खेत में काम करने के लिए परिवार के साथ गई हुई थी। शाम करीब चार बजे वह घर वापस आ रही थी। इसी दौरान गांव निवासी युवक ने गांव के पास ही गन्ने के खेत में उसे खींच लिया और ब्लेड मारकर उसे घायल कर दिया। इसके बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद युवक ने भी गिरफ्तारी के डर से करीब 50 मीटर दूर शीशम के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

करीब दो घंटे बाद वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने उसे फंदे पर लटका देखा तो उसे पहचानकर उसके परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद मृतक युवक के परिजन उसे फंदे से उतारकर घर ले गए।शाम तक किशोरी के घर वापस नहीं आने पर उसकी तलाश करते हुए गन्ने के खेत में पहुंचे। किशोरी का शव पड़ा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही सीओ अरुण कुमार सिंह और कोतवाल नवाब सिंह मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे।

फंदे पर झूल रहे युवक के शव को नीचे उतरवाया। उसके बाद युवती के शव को गन्ने के खेत से निकाल कर कब्जे में लिया। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला व एडिशनल एसपी डाक्टर संसार सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मांग में भरा सिंदूर जता रहा था दोनों के प्यार की इंतेहा: कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मनिहरखेड़ा के जंगल में गन्ने के खेत में पड़े मिले किशोरी के शव और करीब 50 मीटर दूर पेड़ पर लटके युवक राजवीर के शव को लेकर ग्रामीणों में चर्चा थी। ग्रामीणों के अनुसार दोनों एक दूसरे से चोरी-छिपे बेपनाह मोहब्बत करते थे और प्यार को परवान चढ़ाने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाने को तैयार थे।

मगर बिरादरी उनके आड़े आ रही थी। जिस कारण शादी करने में सफल नहीं हो पा रहे थे। इसलिए दोनों समाज से क्षुब्ध थे। बकौल पुलिस किशोरी के शव के समीप सिंदूर की पुड़िया पड़ी हुई थी और किशोरी की मांग में भी सिंदूर भरा हुआ था। जिसको देखकर यह प्रतीत हो रहा था कि युवक ने सामाजिक शादी में असफल होने पर प्रेम प्रसंग के चलते किशोरी की मांग भर कर शादी की हसरत तो पूरी कर ली।

लेकिन दोनों समाज के डर से भयभीत थे। बाद में किशोरी के विरोध के चलते युवक ने गुस्से में पहले किशोरी का गला घोट कर उसकी हत्या कर दी और बाद में स्वयं भी खेत में खड़े एक पेड़ पर फंदा लगाकर झूल गया। अपनी जीवन लीला खत्म कर ली। दोनों के प्रेम प्रसंग के चर्चे गांव के लोग करते सुने गए। हांलाकि इस तरह की घटना से गांव में दहशत का माहौल बना गया है। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। 

ये भी पढ़ें - रामपुर : जयाप्रदा के आचार संहिता उल्लंघन मामले में कोर्ट पहुंचे दो गवाह

संबंधित समाचार