बीएसएफ ने दो पाकिस्तानी नागरिकों को पाक रेंजर्स को सौंपा, जानें वजह 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जालंधर। पंजाब में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की किसान गार्ड पार्टी ने तरनतारन के गांव नौशेरा ढल्ला से पकड़े पाकिस्तान के दो नागरिकों को पाक रेंजर्स के हवाले कर दिया। बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को सीमा पर तैनात बीएसएफ किसान गार्ड पार्टी ने तरनतारन जिले के गांव नौशेरा ढल्ला के पास पड़ने वाले क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे दो पाक नागरिकों को पकड़ा था। 

उन्होने बताया कि दोनों की पहचान सबीब खान (25), पंचक, जिला - टोबा ताके सिंह, पाकिस्तान और मोहम्मद चंद (21), निवासी - शादारा पिंड, जिला - लाहौर, पाकिस्तान के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान, यह पता चला कि पकड़े गए दोनों पाक नागरिक अनजाने में भारतीय क्षेत्र में आ गए थे।

व्यक्तिगत सामान और एक हजार रुपये की पाकिस्तानी मुद्रा के अलावा कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला । बीएसएफ ने पाकिस्तान रेंजर्स से संपर्क किया और मामले पर विरोध दर्ज कराया। तत्पश्चात मंगलवार को दोनों पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिकों को मानवीय आधार पर पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया गया। 

ये भी पढ़ें- 

संबंधित समाचार