French Open : कोको गॉफ फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में, Iga Świątek से होगी भिड़ंत 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

गॉफ बुधवार को क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय स्वियातेक से भिड़ेंगी जिनके खिलाफ उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं है

पेरिस। कोको गॉफ (Coco Gauff) ने एना केरोलिना श्मिडलोवा के खिलाफ सीधे सेट में जीत के साथ फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जहां उनकी भिड़ंत गत चैंपियन इगा स्वियातेक से होगी। छठी वरीय गॉफ ने श्मिडलोवा को 7-5, 6-2 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। गॉफ बुधवार को क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय स्वियातेक से भिड़ेंगी जिनके खिलाफ उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं है।

पिछले साल फाइनल में रोलां गैरो में स्वियातेक के खिलाफ शिकस्त सहित गॉफ ने उनके खिलाफ अब तक सभी छह मुकाबले गंवाए हैं। इसी हाफ के दूसरे क्वार्टर फाइनल में सातवीं वरीय ओन्स जेब्युर की भिड़ंत 14वीं वरीय बीट्रिज हदाद माइया से होगी। पुरुष क्वार्टर फाइनल में चौथे वरीय कास्पर रूड की भिड़ंत छठे वरीय होल्गर रूने से होगी जबकि 22वें वरीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव का सामना टॉमस मार्टिन एट्चेवेरी से होगा।

ज्वेरेवे ने 28वें वरीय ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-1, 6-4, 6-3 से हराया जबकि मार्टिन ने 27वें वरीय योशिहितो निशिओका को 7-6, 6-0, 6-1 से हराकर बाहर कर रास्ता दिखाया। रोलां गैरो पर गत उप विजेता रूड ने निकोलस जैरी को 7-6, 7-5, 7-5 से शिकस्त दी जबकि डेनमार्क के 20 साल के रूने ने अर्जेन्टीना के 23वें वरीय फ्रांसिस्को सेरुनडोलो को 7-6, 3-6, 6-4, 1-6, 7-6 से हराया। 

ये भी पढ़ें :  पहलवानों के केस में एक्शन, बृजभूषण के घर पर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम, 15 लोगों के बयान दर्ज

 

संबंधित समाचार