बरेली: एनआईआरएफ में टॉप 100 में नहीं, पर इस बार बेहतर की उम्मीद

एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने दूसरी बार एनआईआरएफ में किया था आवेदन

बरेली: एनआईआरएफ में टॉप 100 में नहीं, पर इस बार बेहतर की उम्मीद

बरेली, अमृत विचार : नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क ने सोमवार को देश के टॉप संस्थानों की रैंक जारी की। इस रैंकिंग के लिए एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने तीन वर्ग में आवेदन किया था लेकिन वह किसी में भी टॉप 100 में नहीं आ सका। हालांकि विश्वविद्यालय के अधिकारी लॉगिन से अंक देखकर ही आगे कुछ बोलने की कह रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि पिछली बार से इस बार अच्छे अंक मिले होंगे।

ये भी पढ़ें - बरेली: जयपुर-दिल्ली समेत कई शहरों के लिए चलती हैं सौ से ज्यादा अवैध बसें

विश्वविद्यालय ने एनआईआरएफ में दूसरी बार आवेदन किया था। इस बार ओवरऑल, फार्मेसी और इंजीनियरिंग में आवेदन किया। विश्वविद्यालय को पिछली बार 500 में भी जगह नहीं मिली थी लेकिन विश्वविद्यालय इस बार ओवरआल वर्ग में 200 के आसपास रैंक की उम्मीद कर रहा है। अधिकारियों का कहना है कि एनआईआरएफ की तरफ से लॉगिन करने पर अंक संबंधी जानकारी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें - बरेली: निराश्रय के आश्रय हैं श्रीराम : पं. बृजेश पाठक