हर रविवार जलसा के बाहर फैंस से नंगे पैर क्यों मिलते हैं Amitabh Bachchan, खुद बताई वजह
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हर रविवार को अपने फैंस से नंगे पैर मिलते हैं। अमिताभ बच्चन 40 वर्षो से हर रविवार को अपने घर ‘जलसा’ के बाहर फैंस से मुलाकात करते हैं।फैंस से मुलाकात के दौरान अमिताभ बच्चन को अक्सर नंगे पैर देखा गया है।
https://www.instagram.com/p/CtJG0MfBb3B/
अमिताभ ने बताया है कि आखिर क्यों को फैंस से नंगे पांव मिलने आते हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने अपनी एक फोटो साझा की है, जिसमें वह बाहर जुटे प्रशंसकों का अभिवादन करते नजर आ रहे हैं।
अमिताभ बच्चन ने लिखा है, ‘मुझसे हमेशा यह पूछा जाता है कि ‘नंगे पैर प्रशंसकों से मिलने कौन जाता है’? मैं उनसे कहता हूं, ‘मैं जाता हूं….आप मंदिर नंगे पैर जाते हैं….रविवार को आने वाले मेरे शुभ चिंतक मेरे लिए मंदिर के समान हैं! आपको इससे कोई दिक्कत है क्या!’
ये भी पढ़ें:- Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे में पीड़ित परिवारों की मदद करेंगे Sonu Sood, जारी किया हेल्पलाइन नंबर
