काशीपुर: मजदूरों को गांव छोड़ने गए किसान से मारपीट
काशीपुर, अमृत विचार। मजदूरों को गांव छोड़ने गए किसान से एक युवक ने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की। उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी।
जुड़का नंबर-2 निवासी जोगेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम उनका पुत्र गुरवंश सिंह खेत में काम कराने के बाद मजदूरों को छोड़ने ट्रैक्टर-ट्राली से गांव गया था, जहां सोनू गौतम व उसके साथी जितेंद्र व राजेंद्र उर्फ मुन्नू ने उसकी ट्रैक्टर-ट्राली को रोककर उसके साथ गाली गलौज की।
मारपीट की और जान से मारने ऋकी धमकी दी। वह मामले की शिकायत करने पुलिस चौकी आया तो आरोप है कि अजय गौतम ने एससी एक्ट में फंसाने की धमकी भी दी। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
