बरेली: नौ को होगा ''द रेल कैफे रेल कोच'' रेस्टोरेंट का आरंभ

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार: इज्जतनगर रेलवे स्टेशन स्थित रेल कोच रेस्टोरेंट द रेल कैफे पिछले एक साल से तैयार किया जा रहा था। शहर के पहले रेल कोच रेस्टोरेंट का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। रेलवे ने एक प्राइवेट एजेंसी को रेल कोच रेस्टोरेंट ठेके पर चलाने के लिए दिया है। रेलवे ने ट्रैक और कंडम कोच दिए हैं। इसमें प्राइवेट एजेंसी द्वारा आकर्षक रेल कोच रेस्टोरेंट का निर्माण किया गया है।

ये भी पढ़ें - बरेली: नशामुक्ति को बनती रहीं कमेटियां, धुएं में उड़ते रहे आदेश

अब नौ जून को रेल कोच रेस्टोरेंट की शुरुआत की जाएगी। प्राइवेट एजेंसी डिलीशियस फूड की तरफ से यह जानकारी दी गई है। दरअसल बीते दिनों पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने रेल कोच रेस्टोरेंट का निरीक्षण कर जो भी कमियां थी, उसको दूर करने के लिए कहा था। इसके बाद अब इसकी शुरुआत की जा रही है।

ये भी पढ़ें - बरेली: एसडीएम ने छापेमारी कर अवैध खनन पकड़ा, जेसीबी और डंपर सीज, आरोपी फरार

संबंधित समाचार