बरेली: कोर्ट परिसर में बढ़ाई गई सुरक्षा, अब चेकिंग के बाद ही मिलेगी एंट्री
बरेली, अमृत विचार। लखनऊ कोर्ट में पुलिस की मौजूदगी में मुख्तार अंसारी के शूटर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके चलते बरेली कोर्ट परिसर में भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। बता दें यहां भारी फोर्स को तैयार कर दिया गया है। अब बगैर कार्ड के कोई भी कोर्ट परिसर में नहीं जा सकेगा।
उत्तर प्रदेश की लखनऊ कोर्ट में मुख्तार अंसारी के शूटर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या के बाद राज्य की सभी कोर्ट-कचहरियों में अलर्ट जारी किया गया है। डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर सभी पुलिस अधीक्षकों से कहा है कि प्रदेश के सभी कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी जाए। जिसके बाद बरेली में भी कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बिना किसी वजह के कोर्ट में जाना मना है। अगर कोई पेशी आदि काम से आ रहा है तो चेकिंग के बाद ही वह कोर्ट के अंदर जा सकता है।
ये भी पढे़ं- बरेली: जीआरपी थाने में तैनात सिपाही पर लगाया लोहे का जीना चोरी का आरोप

