KGMU News: सेंटर फॉर एक्सीलेंस की निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगी भीषण आग, पाया गया काबू

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी स्थित सेंटर फॉर एक्सीलेंस के निर्माणाधीन बिल्डिंग में आज भीषण आग लग गई है। जिससे वहां पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया है। निर्माणाधीन बिल्डिंग में आग लगने से किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। वही आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची। साथ ही केजीएमयू प्रशासन की तरफ से एहतियातन सेंटर फॉर फॉर एक्सीलेंस बिल्डिंग के आसपास स्थित विभागों के लिए भी अलर्ट जारी कर दिया है। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता डॉक्टर सुधीर सिंह ने बताया है कि जिस बिल्डिंग में आग लगी है उसका नाम सेंटर फॉर एक्सीलेंस है। वह बिल्डिंग अभी निर्माणाधीन है वहां पर मरीज की भर्ती नहीं की जाती है जिसकी वजह से किसी भी तीमारदार अथवा मरीज को नुकसान नहीं पहुंचा है। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।

ये भी पढ़ें:- सुलतानपुर: दीवानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता

संबंधित समाचार