सुलतानपुर: दीवानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता 

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

जनपद न्यायाधीश और सीजेएम ने सुरक्षा व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण 

अमृत विचार, सुलतानपुर। लखनऊ की कोर्ट मे दिनदहाड़े हत्या को देखते हुए गुरुवार को दीवानी न्यायालय सुलतानपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये । सुबह से ही दीवानी के मुख्य गेट पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच वकीलों व वादकारियो को चेकिंग के बाद मेटल डिटेक्टर मशीन से गुजर कर दीवानी परिसर में प्रवेश करने दिया गया।

जनपद न्यायाधीश जय प्रकाश पाण्डेय और सीजेएम सपना त्रिपाठी ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा में लगे कर्मचारियों को सुरक्षा में कोई चूक न होने की हिदायत दी । न्यायालय के मुख्य गेट पर सुरक्षा में लगे उपनिरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा वकीलो का सहयोग जरूरी है तथा सभी वकीलों  का परिचय पत्र देखने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। सुरक्षा में चूक के चलते हुई हत्या के कारण अधिवक्ता आक्रोशित रहे तथा न्यायिक कामकाज से विरत रहे।

Sultanpur Court Security

बार अध्यक्ष गिरिजा प्रसाद शुक्ल ने अधिवक्ताओ की मीटिंग कर सुरक्षा को पुख्ता करने की बात कही। गौरतलब हो कि बुधवार को अधिवक्ता के वेश में एक अपराधी ने हाई कोर्ट लखनऊ बेंच कि एससी एसटी कोर्ट के अंदर घुसकर सेमी ऑटोमेटिक गन से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए पश्चिमी यूपी के कुख्यात गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या कर दी थी। बुधवार को कोर्ट परिसर में हुई हत्या से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गये जिसको लेकर प्रशासन ने गुरुवार को दीवानी मे सुरक्षा को लेकर सजग रही और गहन चैकिंग के बाद ही लोगो को दीवानी न्यायालय मे प्रवेश दिया गया।

बार अध्यक्ष गिरिजा प्रसाद शुक्ल ने अधिवक्ताओ से अपील की है कि न्यायालय परिसर मे प्रवेश के पूर्व सुरक्षा कर्मियों को अपना परिचय पत्र दिखाकर ही प्रवेश करे। पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए है आप सब उनका सहयोग करें तथा अपना परिचय पत्र साथ रखें। बार अध्यक्ष ने कहा फर्जी अधिवक्ताओ की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित की जायेगी। वहीं फौजदारी अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा, विजेन्द्र शर्मा, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, आनंद सिंह, देवी प्रसाद पांडेय, अश्विनी सिंह, संतोष पांडेय, अब्बास अहमद खान ने लखनऊ कोर्ट मे दिनदहाड़े हत्या पर रोष व्यक्त करते हुए सुरक्षा के और पुख्ता इंतजाम करने की बात कही ।

ये भी पढ़ें:-  मिर्जापुर: ईट लदे खड़े ट्रक से टकराई बाइक, चार की हुई दर्दनाक मौत

संबंधित समाचार