लखनऊ : मुख्तार परिवार की संपत्ति तलाशने में जुटा एलडीए

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शहर में मुख्तार अंसारी के परिवार की संपत्तियां फिर से तलाशना शुरू कर दिया है। साथ ही अतीक अहमद के करीबी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम पर शिकंजा कसने के लिए उसकी संपत्तियां व निर्माण चिह्नित कर जल्द बड़ी कार्रवाई की तैयारी है।

लखनऊ विकास प्राधिकरण की खासकर शहर में मुख्तार अंसारी के परिवार के सदस्यों की संपत्तियों पर नजर है। जिसे एक बार फिर संकेत मिलने पर तलाशना शुरू कर दिया है। मुख्तार अंसारी के परिवार के सदस्यों की संपत्तियां चिह्नित करने के लिए ईडी के निर्देश पर पिछले वर्ष कमेटी बनाई गई थी। उस दौरान संपतियां चिह्नित कर सूचीबद्ध की गई थीं। जिसकी फाइलें खंगाली जाने लगी हैं।चर्चा यह भी है कि आयकर विभाग भी कार्रवाई कर सकता है।

वहीं, अतीक अहमद के करीबी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम की संपत्तियां व उसके द्वारा बनाए गए अपार्टमेंट, मार्केट आदि चिह्नित किए जा रहे हैं। जो ध्वस्त करने की तैयारी है। पिछले माह चारबाग में मोहम्मद मुस्लिम का शिवा एंपायर रेजीडेंसी चिह्नित किया गया था। जिसके ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी हो चुका है। हाल में रतनखंड में आरबीएम बैंक्वेट हाल सील किया गया है। जो मोहम्मद मुस्लिम द्वारा बनाया गया था। यह भी ध्वस्त किया जाना है। इधर, जॉपलिंग रोड पर ज्वैल अपार्टमेंट भी ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया में है। जो मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर नदीम उर रहमान का है।

ये भी पढ़ें -भारत जितना किसी देश में सुरक्षित नहीं है मुस्लिम : शाहनवाज हुसैन

संबंधित समाचार