बस्ती : मुंबई से बहन के आने के बाद मृत किशोरी का गुरुवार को बिसुही नदी के तट पर हुआ अंतिम संस्कार
अमृत विचार, बस्ती । सामूहिक दुष्कर्म के बाद मृत किशोरी का गुरुवार को बिसुही नदी के तट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। वहीं, पीड़ित परिवार का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है। परिजन आरोपितों के घर पर बुल्डोजर चलवाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस का कहना है कानून के तहत आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि, गौर थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी सोमवार शाम साइकिल से सब्जी लेने गांव से थोड़ी दूर गई थी। काफी देर तक नहीं लौटी तो घर वालों ने तलाश शुरू की। इसी दौरान एक मकान के पास सड़क के किनारे किशोरी लहूलुहान मिली। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और किशोरी को एक निजी चिकित्सक के पास ले गए। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की वजह अत्यधिक रक्तस्राव बताया गया। मंगलवार को पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया, जिसमें अप्राकृतिक दुष्कर्म की भी बात सामने आई। जिसके बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश भर गया और मंगलवार शाम को शव रखकर जाम लगा दिया और शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। जिससे पुलिस की परेशानी बढ़ गई। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह से ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया।
उधर, बुधवार को फरार दो आरोपितों कुंदन सिंह और राजन निषाद को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद परिजनों का गुस्सा थोड़ा कम हुआ। लेकिन, अंतिम संस्कार के लिए मुंबई में रहने वाली बहन के आने का इंतजार होने लगा। बताया गया कि वह गुरुवार को बस्ती पहुंचेगी। गुरुवार को उसके आने के बाद परिजन किशोरी का शव लेकर क्षेत्र के बिसुही नदी के तट पर पहुंचे, जहां उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली गई। आगे की कार्रवाई तेजी से चल रही है।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : पुलिस का दावा, चाक-चौबंद है जिला अदालत परिसर की सुरक्षा
