अयोध्या : बाढ़ आने से पहले ही जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारी
अमृत विचार, अयोध्या । मानसून के आगमन की आहट के साथ जिला प्रशासन ने बाढ़ के मदद्देनजर एहतियाती कवायद शुरू कर दी है। आपदा राहत के तहत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को मदद पहुँचाने के लिए प्रशासन ने लईया, चना, राशन, सर ढकने के तात्कालिक उपाय और अन्य इंतजाम शुरू कर दिये हैं। गौरतलब है कि मानसूनी सीजन में सरयू के जलस्तर में बढ़ोत्तरी को लेकर जनपद के कई तहसीलों में बाढ़ के हालात पैदा हो जाते हैं।
सरयू के कछार स्थित हजारों बीघे फसल जलमग्न हो जाती है तथा सैकड़ों लोगों को अपना घर-बार छोड़ शिविरों में शरण लेने को मजबूर होना पड़ता है। बाढ़ से उपजने वाले हालात से निपटने के लिए शासन के निर्देश पर आवश्यक तैयारी शुरू हो गई है। जियोलॉजी एन्ड माइनिंग निदेशालय के निर्देश पर जिला खनन अधिकारी से समन्वय बना बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने के लिए जिला अधिकारी कार्यालय से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बाढ़ प्रभावित लोगों को जरूरी चीजें मुहैया कराने के लिए टेण्डर जारी किया गया है।
दो प्रकार के पैकेट बनेगें, अलग-अलग माँगा गया कोटेशन
बाढ़ प्रभावित लोगों को जरूरी चीजें मुहैया कराने के दो प्रकार के पैकेट बनेगें। एक पैकेट में ढाई किलो लइया के दो पैकेट, दो किलो भुना हुआ चना, एक किलो गुड़, 10 पैकेट बिस्कुट, एक पैकेट माचिस, एक पैकेट मोमबत्ती, नहाने का 2 साबुन, 20 लीटर का जरीकेन, 110 जीएसएम मोटाई का 12 गुणे 10 वर्ग फिट का प्लास्टिक तिरपाल और दूसरे पैकेट में 10 किलो गेंहू, 10 किलो चावल, 2 किलो अरहर दाल, 10 किलो आलू, 200 ग्राम हल्दी, 100 ग्राम मिर्च, 200 ग्राम सब्जी मसाला, एक लीटर सरसो का तेल व एक किलो नमक रखा जाना है।
एडीएम वित्त एवं राजस्व महेंद्र कुमार ने बताया कि बाढ़ प्रभावित लोगों को जरूरी चीजें मुहैया कराने के लिए आवश्यक इंतजाम शुरू कर दिया गया है। साथ ही बाढ़ से निपटने के लिए अन्य आवश्यक इंतजाम भी किये जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें - बस्ती : मुंबई से बहन के आने के बाद मृत किशोरी का गुरुवार को बिसुही नदी के तट पर हुआ अंतिम संस्कार
