रामपुर: शाहनवाज अली खां की शादी में शामिल हुए पूर्व मंत्री आजम खां

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

शाहिद अली खां के पुत्र का नवाब गेट स्थित मस्जिद में हुआ निकाह

रामपुर, अमृत विचार। दैनिक अमृत विचार के एजेंट शाहिद अली खां के पुत्र शाहनवाज अली खां उर्फ लकी साहब की शादी में पूर्व मंत्री आजम खां पहुंचे और उन्होंने दूल्हा को शादी की मुबारकबाद पेश की। नवाब गेट स्थित मस्जिद में निकाह हुआ और इसके अलावा बिलासपुर गेट स्थित लोटस मैरिज हाल में हुए रिसेप्शन में भारी संख्या में लोग पहुंचे और दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया। 

शहर के मोहल्ला घेर तोगां स्थित आवास पर शादी के कार्यक्रम हुए। चार जून को अस्र की नमाज के बाद मस्जिद नवाब गेट में निकाह हुआ। जिसमें हजरत हाफिज शाह जमालुल्लाह के सज्जादानशीं शाह फहद अहमद जमाली, पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां, पालिकाध्यक्ष पति मामून शाह खां, सपा नेता आसिम खां, अतहर खां, राशिद अली खां उर्फ जकी साहब, नवेद इकबाल खां, साकिब जीलानी, मदरसा बोर्ड उत्तराखंड के पूर्व चेयरमैन जाहिद रजा खां, जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के सेक्रेटरी मुकर्रम रजा इनायती, अहमद रजा कुरैशी, बसपा के पूर्व प्रत्याशी जुबैर खान, डॉक्टर अब्दुल हफीज खां, डॉक्टर तजम्मुल हुसैन, ताज मोहम्मद, कारी राशिद साहब, जिया खान, महफूज खां समेत भारी तादाद में लोग शामिल हुए।

शाहनवाज अली खां की शादी शहर के मोहल्ला ऊंची मस्जिद थाना टीन निवासी सफी खां की पुत्री दानिया खान से हुई है। बिलासपुर रोड स्थित लोटस मैरिज हाल में 6 जून को रिसेप्शन हुआ। जिसमें भारी तादाद में लोग पहुंचे और दूल्हा दुल्हन को शादी की मुबारकबाद पेश की। इसके अलावा घर पर अभी शादी के अन्य कार्यक्रम हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें- रामपुर: शहजादनगर में प्राइवेट बस पलटी, दर्जनों यात्री घायल 

संबंधित समाचार